logo

जूनियर बच्चो के फुटबॉल मैत्री मैच में यूबी क्लब जीता

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( रिपोर्टर जाकिर हुसैन) निम्बाहेड़ा 28 फरवरी 2024 यहां पेच परिसर स्थित ईडन गार्डन में मंगलवार शाम को पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना के सुपुत्र ध्रुविन जी आंजना के मुख्य आतिथ्य में जूनियर बच्चों की दो फुटबॉल टीमों के बीच एक मैत्री मैच आयोजित हुआ। यूबी क्लब वर्सेस चेतक इंटरप्राइजेज टीमों के बीच आयोजित मैच काफी रोमांचक रहा शुरुआत में चेतक इंटरप्राइजेज की और से दो गोल करके मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी परंतु यूबी क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए वापसी की और एक के बाद एक शानदार गोल करते हुए निर्धारित समय सीमा में 3 गोल दागे।इस तरह यूबी क्लब ने चेतक इंटरप्राइजेज को 3–2 के स्कोर से पराजित किया।मैच की समाप्ति पर ध्रुविन जी आंजना ने विजेता टीम के कप्तान को विजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुए पूरी टीम को बधाई शुभकामनाएं दी। मैत्री मैच से उत्साहित सभी बच्चों को ध्रुव जी आंजना ने चॉकलेट बांटी। इस अवसर पर कई नन्हे मुन्ने फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।

Top