logo

27वें रंग रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 3 मार्च से-3 को निकलेगी शोभायात्रा, 5 को होगी विराट भजन संध्या

नीमच।श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच के तत्वावधान में आयोजित 27 वें रंग रंगीले फाग महोत्सव का आगाज 3 मार्च से होगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। 3 मार्च को लाव लश्कर के साथ बाबा श्याम नगर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे तथा 5 मार्च को श्याम बाबा का विराट दरबार सजेगा। जहां देश के ख्यातनाम गायक कलाकार खाटू नरेश की आराधना में भजन प्रस्तुति देंगे। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा मनाए जाने वाले रंग रंगीले फाग महोत्सव का नीमच ही नहीं पूरे अंचल के श्रद्धालुओं को इंतजार रहता है, लेकिन अब श्रद्धालु और प्रभु मिलन का इंतजार खत्म होने को है। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 6 माह से आयोजन की तैयारियों में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल नीमच जुटा है। 27 वें रंग रंगीले फाग महोत्सव के अंतर्गत 3 मार्च को दोपहर 3.15 बजे घंटाघर के पास नृसिंह मंदिर से श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा आरंभ होगी। शोभायात्रा में दिल्ली,पंजाब और राजस्थान के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंं

Top