(रिपोर्ट - श्रवण लुकड)जालोर जिला कलेक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति, पेपर कॉर्डिनेटर, माइक्रो ऑब्जर्वर, उड़नदस्तों का गठन, वीडियोग्राफी, नोडल केन्द्रों का निर्माण इत्यादि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने नकल की प्रभावी रोकथाम करने के लिए पुलिस व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के साथ ही पारदर्शी तरीके से परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर निर्देश दिए। नियंत्रण कक्ष स्थापित -------------------- जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं को लेकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222292 है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, कोषाधिकारी हमीराराम मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।