(रिपोर्ट - श्रवण लुकड)जालोर । जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने बुधवार को तासखाना बावड़ी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ जाँची। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आंगनवाड़ी केन्द्र संचालिका से वार्ता कर बच्चों की उपस्थिति देखी। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में नामांकन बढ़ाने तथा घर-घर सम्पर्क कर अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के बारे में जानकारी लेते हुए डाटा अपडेशन की प्रगति देखी। जिला कलक्टर ने बच्चों के नियमित रूप से वजन व लम्बाई का ब्यौरा लेने के साथ ही एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत धात्री महिलाओं एवं बच्चों को आईएफए सिरप पिलाये जाने की बात कही। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई उपस्थित रहे। जिलेभर के आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार बुधवार को उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पहुँच आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पोषण ट्रेकर की कार्यप्रणाली को समझते हुए उसमें दर्ज एन्ट्री का मौके पर सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों का नामांकन, अपनी आंगनावाड़ी अभियान के तहत चलाये जा रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों के मरम्मत व सौन्दर्याकरण कार्यों का अवलोकन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में फर्नीचर की उपलब्धता, आईएफए सिरप की नियमित खुराक वितरण किये जाने इत्यादि व्यवस्थाओं को देखा गया। रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा जालेराखुर्द, बागोड़़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा द्वारा चैनपुरा, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी द्वारा भागलभीम, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सान्दू द्वारा जसवंतपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई द्वारा सायला स्थित आंगनाड़ी केन्द्रों, सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर द्वारा सांचौर केन्द्र स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाएँ जाँची गई।