logo

जल संसाधन रामपुरा द्वारा पुनः शुरू किया रिंगवाल निर्माण कार्य

(रिपोर्ट अजीमुल्ला खान) रामपुरा/नीमच(मप्र):- विगत 4 वर्ष पूर्व बाढ़ग्रस्त रामपुरा जिला नीमच मप्र की सुरक्षा दिवाल का कार्य विगत 10 माह से बंद पड़ा था जिस पर हमारी टीम द्वारा समय समय पर जनहित के बंद कार्य को पुनः शुरू करने के लिए मुद्दा उठाते रहें हैं जिसकी सुनवाई आज होते हुए रिंगवाल निर्माण कार्य पुनः शुरू किया गया उक्त मौके पर निरीक्षण करने मुख्य जिला अधिकारी श्री मालवीय एसडीओ हिमांशु भाभोर उपयंत्री श्री पाटीदार सहित विभागीय टीम मौजूद रही ज्ञात हो यह योजना 14.75 करोड़ की है जिसे विगत 10 माह पूर्व ही पूर्ण हो जाना था इस मामले में इनका कहना:-

Top