नीमच। दिनांक 25.02.23 को फरियादी नवीन पटेल पिता कृष्णनंदन प्रसाद नि0 शक्ति नगर नीमच द्वारा रिपोर्ट की गयी थी कि एचडीएफसी बेंक लिमिटड विजय टाकिज नीमच में बैंक कर्मचारी रितेश ठाकुर पिता स्व. राजेन्द्र सिंह ठाकुर नि0 शक्ति नगर नीमच द्वारा बैंक मे 04 करोड 55 लाख 57 हजार 300 रूपये के गबन किया गया है जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्र 110/23 धारा 409 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गयी जिस पर से थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम द्वारा आरोपी की तलाश दमोह जबलपुर में इनके निवास स्थानो पर दबिश दी जाकर पीछा किया जा रहा था जिसे कनावटी में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी रितेश पिता स्व. राजेन्द्र सिंह ठाकुर नि0 शक्ति नगर को गिर. किया जाकर आरोपी से कब्जे से 20 लाख 37 हजार 500 रूपये नगद जप्त किये गये तथा आरोपी द्वारा 01 करोड 60 लाख 64 हजार 600 रूपये पूर्व मे बैंक मे जमा कराये जा चुके थे। आरोपी से पुछताछ करते उसके द्वारा गबन राशी मेसे स्व्यं का मकान खरीदने में तथा एक कार क्र एमपी 20 सीएम 0950 व , एक्सीस गाडी स्कुटी खरीदने एवं कुछ लोगो के मेडिक्लेम व लाईफ इंश्योरेंस पर खर्च किया जाना बताया है। तथा आरोपी से लगातार पुछताछ जारी है। आरोपी की गिर. के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिर. आरोपी - 1. रितेश पिता स्व. राजेन्द्र सिंह ठाकुर नि0 शक्ति नगर बघाना जप्त मश्रुका - 20 लाख 37 हजार 500 रूपये नगद, एक कार क्र एमपी 20 सीएम 0950 किमती 06 लाख 10 हजार, एक स्कुटी किमती 01 लाख 10 हजार उक्त सराहनिय कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर. आदित्य गोड, प्रआर. राजेश शर्मा, आर0 गणेश मालेचा, आर. लक्की शुक्ला, प्रआर. प्रदीप शिदंे, आर लखन प्रताप व आर. कुलदीप सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा।