Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) जावद: प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि उपलक्ष में बुटकेश्वर महादेव मंदिर व गणेश मंदिर पर विद्युत सा ज़ सज्जा की गई 8 तारीख को शिवरात्रि के उपलक्ष में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा जावद की शान है बस स्टैंड परसावन महीने में पूरा महीना या विद्युत सा सजा होती है और महादेव का गुणगान किया जाता है यह महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की विवाह उपलक्ष में मनाया जाता है