नीमच। नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया सूचना पर गांव सारंगपुरा तहसील-कानौद, जिला-उदयपुर (राजस्थान) में एक संदिग्ध घर की तलाशी ली और कुल 50.220 किलोग्राम जब्त किया। दिनांक 28.02.2023 को अफीम। विशेष खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कि ग्राम सारंगपुरा तहसील-काणोद, जिला-उदयपुर (राज.) निवासी अपने निवास पर अफीम गुप्त रूप से रख रहा था और नारकोटिक्स ड्रग्स की अवैध तस्करी में शामिल था, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और उसे वहां भेजा गया। 28.02.2023 की सुबह और उक्त गांव में संदिग्ध घर की तलाशी ली गई। घर की विस्तृत जांच में 06 प्लास्टिक की बाल्टियों में रखी 50.220 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम को जब्त कर लिया गया है और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच चल रही है।