Neemuchhulchal ✍️✍️ आस्था और भक्ति का अनूठा संगम, 17 फीट लम्बी धधकतें अंगारों की चूल में निकलेंगे भक्तजन.... जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर की नगरी के नाम से विख्यात ग्राम जावी में जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित दीन दुखियों के शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में शिवरात्रि महोत्सव 8 मार्च, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से भव्य रूप से मनाया जाएगा।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति एवं सेवादार समिति पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को शिवरात्रि महोत्सव पर प्रातः से ही श्रृंगार, मंत्रोपचार के साथ, पूजन अर्चन, 17 फिट लंबी चूल का पूजन व अग्नि प्रवाहित ततपश्चात महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। अंचल के सभी श्रद्धालु भक्तजनों, माताओं, बहिनों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनावें और अपने जीवन को धन्य करें। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम प्रबंध मंदिर समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।