logo

कल रामकुंड शिवमंदिर पर मनाऐगे महा शिवरात्री

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( रिपोर्टर मुकेश प्रजापत) बड़े ही हर्ष के साथ , प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामकुण्ड शिव मंदिर पर दिनांक 08 मार्च 2024 शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जावेगा जहां दोपहर 1 बजे पंडित श्री श्रवण जी शास्त्री दुवारा बाबा भोलेनाथ का महाभिषेक कराया जावेगा, तत्पश्चात महाआरती कर बाबा को भोग लगाया जावेगा जहां शाम को बाबा का श्रृंगार कर महाआरती की जावेगी, फिर भोलेनाथ को भांग प्रसाद का भोग लगाकर,प्रसाद वितरण किया जावेगा नगर एवम क्षेत्र के सभी धर्मेप्रेमी बंधुओ से आग्रह है,की अधिक से अधिक संख्या मै रामकुंड शिवमन्दिर पर पधारकर धर्म लाभ जरूर लेवे।

Top