logo

श्री रामझरिया महादेव में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर 10 मार्च को लगेगा भव्य मेला

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) जाट अति प्राचीन अरावली की पहाड़ियों की बीच श्री रामझरिया महादेव सन्यास आश्रम महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा l उक्त आशय की जानकारी देते हुए शंभू लाल धाकड़ ने बताया कि दौलतपुरा के नजदीक जाट कनेरा मार्ग पर रामझरिया महादेव के नाम प्रसिद्ध मंदिर जहां पर तकरीबन 500 वर्षों से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है और अमावस्या को मेले का आयोजन होता है l इस बार भी 8 मार्च को रात्रि में रुद्राभिषेक कर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया l व 10 मार्च को अमावस्या के दिन मेले आयोजन किया जाएगा l

Top