रिपोर्ट - श्रवण लुकड । राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर निशांत जैन ने रानीवाड़ा पंचायत समिति की दांतवाड़ा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुँच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विद्युत, पेयजल, अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, गन्दे पानी की निकासी करने, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, आम रास्ता खुलवाने, म्यूटेशन, परित्यक्ता प्रमाण पत्र, पीएम सम्मान निधि इत्यादि से संबंधित कुल 25 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 5 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने 2 परित्यक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्हांने राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अघिक लाभ उठाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण करवाने की बात कही। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, विद्युत, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पेयजल सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवेदनाएँ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज की गई। इस दौरान रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार शंकरलाल़, विकास अधिकारी नारायाण सिंह, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जिलेभर में हुआ ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया है । जिलेभर में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई द्वारा ओटवाला, बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा द्वारा बिजलिया, नांदिया, रंगाला व सोबड़ावास, जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ द्वारा बागरा व भागली सिंधलान व भीनमाल तहसीलदार रामसिंह राव द्वारा नोहड़ा व निम्बावास में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।