Neemuchhulchal ✍️✍️ जावद सुखानंद धाम पर मानवता शिवरात्रि के महापर्व पर सुखानंद धाम पर जावद से करीब 12 किलोमीटर दूर है वह जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी ने बंदर को बार-बार इधर-उधर पानी के लिए उछल-कूद करते हुए भटकते हुए देखा और हैंडपंप के पास पानी नहीं होने को देख महिला पुलिसकर्मी ने उसे बंदर को भी भावना को समझा वह हेड पंप के पास जाकर और पंप से उसे बंदर के लिए पानी भरने लगी इससे प्यासे मर रहे बंदर को पानी पिलाकर महाशिवरात्रि पर्व पर अपनी ड्यूटी करते हुए एक मानव स्वभाव को जिंदा दिल से जिया लोग कहते हैं पुलिस वालों में दिल नहीं होता है राम नहीं होता है पर एक शिवरात्रि महा पर भगवान शिव की शरण में प्यासे को पानी पिलाकर भगवान शिव को मां के फूल श्रद्धा और भावना अर्पित कर महाशिवरात्रि के दिन भगवान श्री शिव को समर्पित किया अनिल कुमार बैरागी