Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोटर हुकुम सिंह) कथा स्थल प्रांगण पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए भगवा ध्वज फहराया गया। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडोरी सीमा में स्थित अमलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि का पर्व विधि विधान के साथ मनाया गया, महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर भगत गिरी बच्चू महाराज के द्वारा अमलेश्वर धाम के कथा स्थल प्रांगण पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए भगवा ध्वज फहराया गया,इस दौरान अमलेश्वर धाम स्थित भोलेनाथ मंदिर में आज सुबह से भक्तो के द्वारा पूजा-अर्चना करने के दौरान भांग,बेलपत्र फूल धतूरा,बेर,गेंहू की बाली सहित अन्य सामग्री को प्रसाद में रूप में चढ़ाकर महाशिवरात्रि की पूजा की गई।शिव महा पुराण के अनुसार आज भगवान शिव की पूजा पहले पहर में दूध,दूसरे में दही,तीसरे में घी और चौथे में शहद से की जाती है जिसमे जल अभिषेक का भी बड़ा महत्व है।गौरतलब है की अमलेश्वर धाम में आज दूर दूर से श्रद्धालुजन पूरे भक्तिभाव से पहुंचकर पूजा आराधना में जुटे हुए है।उल्लेखनीय है की अमलेश्वर धाम सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष के भाति इस वर्ष विष्णु महापुराण एवं विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया था,जिसका समापन आज विशाल भंडारे के साथ हुआ,विदित होवें की महाशिवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर अमलेश्वर धाम मे तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने परिवार सहित भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।