logo

महाकाल सेना के युवाओं ने ग्राम जाट में निकाली भोलेनाथ की भव्य शाही सवारी

Neemuchhulchal ✍️✍️ *ग्राम के सभी शिवालयों पर रात्रि में हुए अभिषेक* महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर ग्राम जाट में आसन चौक महादेव मंदिर से महाकाल सैना द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा मे महादेव की झांकी को आकर्षक रूप से सजा संवार कर विद्युत की चलायमान रोशनी के साथ आसन चौक से शुरू किया गया जो ग्राम के सभी प्रमुख मार्गो धाकड़ खेड़ी मोहल्ला, गैर चौक,माली मोहल्ला, सैन मोहल्ला,चांदनी चौक, बड़ा मंदिर, सदर बाजार, नरसिंह मंदिर ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकली।रास्ते मे जगह जगह ग्रामीणो द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तो का पुष्पवर्षा व शीतल पेय से भव्य स्वागत किया गया।पूरी शोभायात्रा में तोप से पुष्प वर्षा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।डी.जे.पर बज रहे सुमधुर भजनों की धुन एवं ढोल की थाप पर पूरी शोभा यात्रा में महाकाल सेना के युवा थिरकते हुए एवं भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। सायंकाल 7 बजे शुरू हुई शोभायात्रा का देर रात्रि महाआरती एवं महा प्रसादी के पश्चात समापन हुआ।इस दौरान भोले के दिवाने भक्तों के द्वारा प्रातःसे ही सभी शिव मंदिरों पर पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया गया। वह ग्राम के सभी शिवालयों को जलकायम रोशनी से सजाया गयाl नगर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा पुनः आसन चौक महादेव मंदिर पर पहुंची जहां महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष भक्तों सहित महाकाल सैना के दिपक शर्मा, मुरली बैरागी,अर्जुन चौहान,राहुल सुथार,रतन माली,राहुल माली,भानु कुमावत, दिनेश पाराशर, नीलेश पाराशर,विक्रम चौहान,बबलू माली,राजू माली,पवन बैरागी,बालकिशन माली , कोमल सिंह चौहान, निर्मल माली, भावेश माली, नितिन शर्मा, दीपक गोयल, अरुण गुर्जर, सीटू गोस्वामी, भरत सुथार,,निलेश पाराशर, बालूराम गुर्जर, राहुल शर्मा, विजय गोस्वामी, बालू गुर्जर, हेमराज गुर्जर,संजय पाराशर, राहुल माली, विक्रम चौहान,शिटू गोस्वामी, अर्जुन चौहान,पिंटू गुर्जर, योगेश पुरी,सत्यनारायण सुथार, शिवलाल गुर्जर, सुरेश राठौड़,प्रहलाद गुर्जर, दुर्गेश माली,रवि चौहान, शिव लाल गुर्जर,सहित बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के महिला पुरुष भक्तगण सम्मिलित हुए।शोभायात्रा के दौरान नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों का विशेष अमला तैनात किया गया। शोभायात्रा के दौरान जाट चौकी प्रभारी मंगल सिंह राठौड़ पूरी टीम के साथ एहतियात के तौर पर पूरे समय मौजूद रहे।

Top