रिपोर्ट - श्रवण लुकड जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन ने जिले में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित कर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ त्योहारों को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द से मनाने के लिए सदस्यों से सुझाव मांगे। जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा कि जालोर जिले में आपसी प्रेम एवं भाईचारा की परंपरा की तरह ही आगामी आने वाले त्योहारों को भी सौहार्दपूर्ण रूप से मनाते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। उन्हांने कहा कि जिले में मेलों व त्योहारों में चली आ रही भाईचारा व सौहार्द की परंपरा को बनाये रखें। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जिले में आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों एवं कार्यक्रमों पर जानकारी लेते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के समुचित प्रबंधन किये जाने की बात कही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया ने कहा कि त्यौहारों के दौरान आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने के लिए शांति समिति के सदस्य तथा समाज के प्रबुद्धजन त्यौहारों में आपसी सहभागिता निभाते हुए आपसी समरसता का संदेश दें। उन्होंने यातायात व कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में त्योहारों के मध्यनजर शराब की दुकानों को निर्धारित समयसीमा के पश्चात् खुली रहने पर संबंधित दुकान के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट दौलतराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक रतनाराम देवासी, वाघ सिंह पूनग, प्रताप पुरोहित, मंगलसिंह भाटी, मंगलाराम पुरोहित, उमाकांत गुप्ता, अब्दुल गफार, रणछोड़ सिंह गौड, श्यामसुन्दर अग्रवाल, ललित धुनिया, अम्बालाल माली व राधेश्याम वैष्णव सहित शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।