logo

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने महाशिव रात्रि के अवसर पर हरिशेश्वर मंदिर पर किया परिवार सहित अभिषेक

Neemuchhulchal ✍️✍️ छोटी सादड़ी की ग्राम पंचायत केसुंदा में यहां स्थित हरिशेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार को महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब ने परिवार सहित महादेव का अभिषेक किया। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर हरिशेश्वर मंदिर पर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की महादेव से प्रार्थना करते हुए कामना की।

Top