logo

सिंगोली में रस बधाई के साथ ही सम्पन्न हुए 5 दिवसीय महाशिवरात्रि के आयोजन

Neemuchhulchal ✍️✍️ महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली:-08 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाहोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भक्तजनों ने मनाया।महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ हाथी पर सवार होकर आए और तहसील परिसर स्थित मंदिर पर तोरण मार कर विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ फेरे होकर विवाह संपन्न हुआ।इस अवसर पर पूरे नगर को रंगीन लाइटों और तोरण द्वार लगाकर सजाया गया। महाशिवरात्रि पर्व के 6 दिवसीय कार्यक्रम में भगवान शिव और माता पार्वती को भक्तों ने मेंहदी,हल्दी की रस्में निभाते हुए महिला संगीत,विवाह और रस बधाई पर मंगलगीत गाए और भजनों पर नृत्य किए।इस विवाहोत्सव और शाही सवारी को देखने के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान के हजारों भक्त सिंगोली नगर में आए।नगर की महिला मंडल और भक्तों द्वारा 6 दिवसीय कार्यक्रम को भक्तिभाव के साथ मनाया और बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती विवाह में मेंहदी,हल्दी,बाशन,महिला संगीत,विवाह और रस बधाई के मंगल गीत,फाग उत्सव,अबीर-गुलाल लगाकर नगर में 6 दिवसीय शिव पार्वती विवाहोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Top