logo

श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस में प्रभु श्री राम लला के बाल लीला का विस्तृत वर्णन किया गया

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) जन्म जन्मांतरों के पुण्य प्रताप से ही यह शुभ अवसर प्राप्त होता है उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवार-29 में महाराणा क्षत्रिय महासभा नरवार द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विगत दिवस दिनांक 8 मार्च 2024 से विशाल यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम सुबह *6:00 से 11:00 तक पूजन एवं पारायण मूल पाठ वाचन व यज्ञाचार्य श्री वेद भूषण श्री ईश्वर दास मिश्रा जी श्री वृंदावन धाम से* एवं *समय 2:00 बजे से सांय 6:00 तक अयोध्या धाम* से पधारे हुए *कथा वाचिका - मानस विदुषी देवी श्री चंद्रकला जी* के मुखारविंद से *प्रभु श्री रामचंद्र जी* के *श्री राम कथा संगीतमय प्रवचन* बहुत ही मधुर कोमल वाणी से अद्भुत कलात्मक मधुर वाणी भाव विभोर कर देने वाली श्री राम कथा रस मई गंगा बह रही।बिगत दिवस दिनांक 10. 03.2024 को *कथा के तृतीय दिवस भगवान श्री रामचंद्र जी के शुभ जन्मोत्सव की कथाएं* का विस्तृत वर्णन किया गया। तथा दिव्य झांकियां निकाली गई! आज दिनांक 11-03-2024 को *भगवान श्री रामचंद्र जी के बाल लीला* का विस्तृत वर्णन किया गया। आगामी कल दिनांक 12-03-2024 को *भगवान श्री रामचंद्र जी का विवाह उत्सव* एवं दिव्य झांकियां निकाली जाएंगी। *महाराणा क्षत्रिय महासभा नरवार-29* द्वारा सभी श्रद्धालु भक्त जनों को आमंत्रित किया गया है कि कथा में जरूर आमंत्रित होकर अपने सहभागिता निभाएं और भगवान श्री रामचंद्र जी की गौरवमई कथाएं श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त करें, अपने जीवन को कृतार्थ करने तथा ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने की अवश्य पहुंचे

Top