रिपोर्ट-अजीमुल्ला खान रामपुरा। नगर वैसे तो एक तरफ पहाड़ दूसरी तरफ पानी की कहावत से जाना जाता है फिर नगर में गरीब मजदूर लोग अपना जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे है वही गरीबो को राशन दुकान से मिलने वाला चावल को गरीबों को चंद पैसे का लालच देकर सरपंच पति खरीदता है और उन पीडीएस के खरीदे हुवे चावल को उच्चै दामो में कोटा एवं चोमेहल्ला एवं मेलखेड़ा पिकप भर कर सप्लाय करता है कहि ना कहि इस पूरे मामले से रामपुरा पुलिस पर भी नगर की जनता निशानियां खड़ी करती है कि चावल तस्करों पर अभी तक रामपुरा में एक भी बड़ी कार्रवाई नही हो पाती है जबकि चावल कभी कभी तो दिन में ही गाड़ी सरेआम भरते है और फिर परिवहन किया जाता है और कभी कभी रात में काली घटाओ का फायदा उठाते हुवे चावल तस्कर तस्करी करते है अब देखना है कि किस दीन ऐसे गरीबो का हक मारने वालो पर कार्रवाई होती है या सरपंच पति अपनी राजनीति का फायदा उठाते हुवे पुलिस को चकमा देता रहेगा नगर की जनता इस मामले को देखती है तो दबी जुबान से एक ही आवाज आती है की पुलिस गरीबो पर कार्रवाई तो करती है लेकिन बड़े चावल तस्करों पर कार्रवाई नही करती है।