मनासा। जनपद पंचायत सभा कक्ष में एसडीएम पवन बारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न इस दौरान जिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आर एन दिवाकर, विजय निमामा मनासा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित में जिसमे राशन कार्ड पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को अब ई-केवायसी में आधार नंबर दर्ज कराना जरूरी है। ऐसा न कराने पर खाद्यान सुविधा बंद हो सकती है। ये निर्देश शासन की ओर से जारी कर दिए गए है। जिनके आधार नम्बर दर्ज है उनकी ई-केवायसी की जानी है। इस हेतु समस्त राशन कार्ड पात्रता पर्ची धारी परिवार के सभी सदस्यो के आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर उनके डाटा बेस में दर्ज किए जाने है। जो उपभोक्ता अपना ई-केवायसी नहीं कराएंगे उनकी राशन सुविधा का बन्द हो सकती है।ये जानकारी जिला आपूर्ति विभाग की ओर से जिलेभर के पात्र हितग्राही परिवारों को दी जा रही है। जो परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर दर्ज नही है। उन सभी सदस्य स्वयं व्यक्तिगत रूप से संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आधार कार्ड की कॉपी के साथ पहुंचे और शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में आधार नम्बर दर्ज कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से आधार अपडेट व ई-केवायसी कराएं। शासकीय उचित मूल्य दुकान पर मोबाइल सिटीज ई-केवाईसी एक मशीन से दो दुकानों संचालन नहीं करें तहसील में चार मशीन खराब हुई है। इजि मार्केटिंग सोसायटी में रहे । जिससे मशीन से संबंधित कार्य सुधारकर सुनिश्चित करें । जो एक मशीन से दो दुकानों चला रहे हैं। नियम के विरुद्ध है। उन सेल्समेनो पर एफ आईआर दर्ज हो सकती है। जो सेल्समेन नहीं आए उनके नोटिस दिए गए हैं । पूरै जिले में जावद नम्बर वन है । एक महीने में 20 प्रतिशत जल्द करें नहीं अगले महीने में कारवाई के लिए तैयार रहें। चौकड़ी, बैंसला आफलाइन इसको आनलाइन करें ।