logo

किसानों ने मंडी का गेट बंद कर किया जोरदार विरोध

Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ कृषि उपज मंडी में व्यापारी द्वारा किसान के साथ पर्ची अदला बदली की कारगुजारी आई सामने निंबाहेड़ा। कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी विनोद कालिया की फर्म राधिका ट्रेडर्स द्वारा किसान के साथ भाव की पर्ची अदला-बदली करने की कारगुजारी की घटना उजागर हुई है । मिली जानकारी अनुसार बुधवार को एक किसान प्रहलाद धाकड़ निवासी मंडावली मेथी विक्रय करने के लिए कृषि उपज मंडी में लाया जहां नीलामी में फर्म राधिका ट्रेडर्स द्वारा 4800 रूपये प्रति क्विंटल की बोली लगाकर खरीदी तथा मेथी के ढेर में 4800 रुपए की पर्ची लगा दी कुछ समय बाद मेथी के ढेर से 4800 रूपये की पर्ची गायब हो गई किसान द्वारा इसकी पड़ताल करने पर व्यापारी के कार्मिक ने उसकी जगह 4200 रूपये के भाव की पर्ची लगा दी। किसान को पर्ची बदलने का पता चलने पर अन्य किसानों को बताया एवं छानबीन की तो मेथी के ढेर में फिर से 4800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव की पर्ची लग गई इस मामले को लेकर किसानों ने व्यापारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए भारी आक्रोश व्यक्त किया तथा मंडी का गेट बंद कर व्यापारी का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। गेट बंद की सूचना पर तहसीलदार गोपाल जीनगर व मंडी प्रशासन एवं मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे एवं किसानों से समझाइस की । किसानों के आक्रोश को देखते हुए मंडी प्रशासन ने फिलहाल फर्म राधिका ट्रेडर्स का अनुज्ञा पत्र 7 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया । उपरोक्त मामले में एक बात तो स्पष्ट दिखाई दे रही है कि व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे मामले में व्यापारियों के खिलाफ सिर्फ अल्पसमय के लिए अनुज्ञा पत्र निरस्तीकरण कर देना किसानों के हित में नहीं है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। समझाइस के लिए पहुंचे जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली पर भड़के किसान किसानों द्वारा गेट बंद करने की सूचना पर जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली मौके पर पहुंचे एवं उन्हें मंडी कार्यालय में चलकर बात करने का आग्रह किया इस पर किसानों ने कहा कि मंडी प्रशासन के अधिकारी खुद यहां आएंगे और व्यापारी को यहां बुलाया जाए तो जिला प्रमुख ने कह दिया की नेतागिरी मत करो और चलो कार्यालय पर मंडी प्रशासन से बात करते हैं इस पर किसान जिला प्रमुख पर भड़क उठे और कहा कि हम किसान यदि अच्छे कपड़े पहन ले तो जिला प्रमुख की नजर में नेता बन गए, नेतागिरी करने तो आप आए हो यहां। कुछ किसानों ने तो यहां तक कह दिया कि जो भी दलाली करने आवे उसको भी सबक सिखाओ ।

Top