(ब्यूरो रिपोर्ट ,दशरथ माली चचोर) मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है मनासा कृषि उपज मंडी में बे मौसम बारिश की वजह से हजारों किसानों की फसल बारिश की वजह से फसल खराब हो गई है इस और मंडी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है पहले भी कई बार किसानों ने इस बारे में अवगत कराया पर मंडी प्रशासन है कि कुंभकर्णी नींद सो रहा है और जहां किसानों का माल बिक्री के लिए रखना चाहिए वहां पर तो व्यापारियों का माल पड़ा रहता है इस वजह से किसानों को अपना माल मंडी के बाहर ही ढेर लगाना पड़ता है और बे मौसम बारिश कभी भी हो सकती है जिससे किसानों की फसल खराब हो जाती है आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हो सारी फसल चौपट हो चुकी है लहसुन व अन्य फसल।।