*किसना ट्रेडर्स का हुआ शुभारंभ* (निंबाहेड़ा 13 मई 2024) नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना और कोषाध्यक्ष एवं पालिका पार्षद मनोज पारख के सानिध्य में आज सोमवार को प्रातः 10:15 बजे नगर के मोती बावजी रोड़ पर स्थित दुकान पर किसना ट्रेडर्स का शुभारंभ हुआ। सभी ने शॉप संचालक उदित कुमार मीणा को नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में अतिथियों के पहुंचने पर उदित कुमार मीणा एवं परिवारजनों द्वारा अतिथियों को ओपर्णा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। संचालक उदित कुमार मीणा ने बताया कि किसना ट्रेडर्स पर पशु आहार, खल कपास्या, जौ,बाजरा एवं पशु आहार के सभी प्रकार के उत्पादनों का वाजिब दाम पर विक्रय किया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर देवराज मीणा, मन्नालाल मीणा,लाल सिंह मीणा, मानसिंह मीणा, ओमप्रकाश मीणा, गादोला सरपंच पति देवी लाल मीणा, मुकेश कुमावत, ललित जी, कैलाश मीणा देवकिशन मीणा ,भरत मीणा, राहुल मीणा, अंकित मीणा ,अंबालाल मीणा,दिलखुश मीणा सहित परिवारजन कालूराम मीणा, रतन सिंह मीणा, भेरूलाल मीणा, प्रिंस मीणा, शौकीन मीणा, लालू राम मीणा, गोरी लाल मीणा, जसराज मीणा, देवीलाल मीणा, पृथ्वीराज मीणा, कैलाश मीणा बंशीलाल मीणा, कंवर लाल मीणा, ईश्वर मीणा, मुकेश मीणा, अंबालाल मीणा, राकेश मीणा यादि उपस्थित थे।