logo

दस दिवसीय महादेव मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दोरान भव्य आयोजन में शिव नाट्य को देखने उमड़ी भीड़

Neemuchhulchal ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर परिषद द्वारा आयोजित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दस दिवसीय मेले के दौरान मेले में मनोरंजन एवं भारतीय संस्कृति अनुरूप आयोजनों के दौरान मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा भोपाल उज्जैन सांस्कृतिक नाट्य मंडल द्वारा शिव नाट्य का मंचन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु,मनासा एसडीएम पवन बारिया,नपा अध्यक्ष उर्मिला पटवा नायब तहसीलदार नवीन छतरौले, उपाध्याय श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, भाजपा के जिला पदाधिकारी महिला मोर्चा के मुख्य आतिथ्य में सर्वप्रथम श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर विधायक मारू एसडीएम बारिया व सभी अतिथियों का स्वागत महेंद्र पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,मेला अध्यक्ष शांति बाई माली, विजेश माली, मेला अधिकारी गोपाल मोर,प्रभारी रामलाल प्रजापत व पार्षदों पार्षद प्रतिनिधियों, कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम श्री गणेश वंदना के साथ प्रारंभ होकर महादेव की लीला का मंचन किया जिसमें समुद्र मंथन,विष पान,भागीरथ द्वारा गंगा अवतरण एवं राजा दश प्रजापत द्वारा यज्ञ में भोलेनाथ को नहीं बुलाया सती द्वारा यज्ञ में अग्नि वास करना आदि के सचित्र वर्णन का मंचन किया गया।कार्यक्रम को देखने हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं मेले का लुफ्त लिया कार्यक्रम का संचालन नप कर्मचारी रमेश मोदी ने किया अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार ने माना।

Top