नीमच। दिनांक 19.02.23 को फरियादी खोजेमा पिता हुसैन भाई बोहरा रस्सीवाला उम्र 40 साल नि. बंगला नंबर 20 नीमच ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया एक माह पहले मेरे मोबाइल 9755987852 पर मोबाइल न 8690500440 से लगातार फोन आ रहे और मुझसे 20 लाख की फिरौती मांग रहे है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है। रिपोर्ट पर से थाना नीमच कॅट पर अपराध क्र 98 / 23 धारा 384,507 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया l अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी। जिस पर से थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना नीमचर्केट की तकनीकी मदद से टीम द्वारा फिरोती मांगने वाले की तलाश शुरू की। जिस पर दिनांक 03.03.23 को आरोपी नोशाद पिता जुल्फीकार अली उम्र 27 साल नि. नयाबाजार नीमच व उसके साथी शाहरूख पिता सईद कुरेशी उम्र 23 साल नि. नयाबाजार नीमच गिर. किया जाकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त माबाईल को जप्त किये जाकर पुछताछ जारी है। गिर आरोपी 1. नोशाद पिता जुल्फीकार अली उम्र 27 साल नि. नयाबाजार नीमच 2.शाहरूख पिता सईद कुरेशी उम्र 23 साल नि. नयाबाजार नीमच जप्त मश्रूका - 04 मोबाईल तरिका वारदात :- आरोपी शाहरूख उर्फ तोता फरियादी खोजेमा के यहां पर मजदुरी करता था जिस कारण आरोपी शाहरूख को खोजेमा के बारे में पुरी जानकारी थी। आरोपीगणों ने फर्जी सिम का उपयोग कर फरियादी धमकाया गया । उक्त सराहनिय कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि लक्ष्मण सिंह राठौर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर आदित्य गोड, आर. लक्की शुक्ला का विशेष सराहनीय योगदान रहा।