Neemuchhulchal ✍️✍️????????....... विशेष रिपोर्टिंग अनिल कुमार बैरागी नीमच जाट क्षेत्र से करीब 12 किलोमीटर जंगल में एक पहाड़ी पर स्थित है और नीमच मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों में बहुत ही रमणीक प्रकृति से रूबरू होते हुआ एक पहाड़ी क्षेत्र और प्रकृति ने वहां परस जल और माता ने जो व्यवस्था की है वह श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही वर्षों पुराना है यहां पर श्रद्धालु वैसे तो प्रतिदिन मिलते हैंपर रविवार को विशेष पूरे क्षेत्र के लोग आसपास के गांव ग्वालियर कल खाती कला पंचायत के लोग को इधर साथ रतनगढ़ नीमच बेगू सारीज क्षेत्र आसपास वहां के लोग यहां माता रानी के मदद मांगने और मन्नत पूरी होने पर मन्नत की इच्छा अनुसार पाठ पूजा करने लोग आते हैं इस क्षेत्र को इस माता रानी के दरबार को पहाड़ी क्षेत्र में होने से लोगों से माता वैष्णो देवी की तरह ही पूछते हैं और विश्वास करते हैं यहां पर बहुत ही प्राकृतिक छठ छाई हुई रहती है जंगली जीव जंतु और पशु-पक्षियों का कलरव की मृत्यु हुई चलती रहती है इनमें से रूबरू होते नीमच हलचल पहुंच माता रानी के दरबार में