Neemuchhulchal ✍️✍️????????............ रिपोर्टर,महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली :- मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के अर्थक प्रयासों से नीमच सिंगोली मार्ग का उन्नयन लगभग 300 करोड रूपए की लागत से शीघ्र ही प्रारंभ होगा। नई सडक 33 फीट चौडी होगी, जिससे आवागमन को तो गति मिलेगी ही साथ ही समय भी कम लगेगा और ईंधन की बचत भी होगी। डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की इस श्रृंखला में नीमच-सिंगोली मार्ग राजस्थान बार्डर तक (लम्बाई 85.52 कि.मी.) मार्ग निर्माण के लिए एमपी रोड डवलपमेन्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने निविदा (टेण्डर) 11 मार्च को प्रकाशित कर दी है। 33 फीट चौडी इस नवीन सडक का शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। रतनगढ़ व सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा व गोपाल धाकड़ ने सयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि माननीय विधायक ओम प्रकाश सखलेचा ने नीमच - सिंगोली सड़क मार्ग के उन्नयन के अलावा उक्त सड़क मार्ग पर लगने वाले प्रस्तावित टोल टैक्स को निरस्त करवाकर सड़क मार्ग से गुजरने वाले मुसाफिरों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है । भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा व गोपाल धाकड़ ने नीमच -सिंगोली सड़क मार्ग निर्माण स्वीकृति प्रदान कराने के लिये पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का रतनगढ़ व सिंगोली मंडल की समस्त जनता द्वारा आभार व्यक्त किया है ।