logo

*_सरवानिया महाराज में जगह-जगह हुआ होलिका दहन, आज से तेरह दिनों तक खेली जाएगी रंगों वाली होली_*

Neemuchhulchal ✍️✍️????????........... सरवानिया महाराज(रिपोर्टर अनिल लक्षकार) नगर में पौराणिक परंपरा अनुसार इस वर्ष भी मुख्य बस स्टैंड स्थित श्री हरिया भेरू चौक सहित नगर मे भिन्न भिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना व ढोल के साथ शुभ मुहूर्त में होलीका दहन किया गया। रविवार को होली के दिन भद्रा होने की वजह से देर रात्रि 11.15 के बाद शुभ मुहूर्त में होली के पावन पर्व पर हरिया भेरु चौक, वार्ड नंबर तीन तलाई के पास, घास भैरव मंदिर के पास ,रावला चौक तथा पुराने स्कूल के पास तथा वार्ड क्रमांक 01 हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे आदि भिन्न भिन्न स्थानों पर शुभ मुहूर्त में रात्रि 11.15 बजे बाद होलीका का दहन किया गया। जिसमे नगर की सबसे प्राचीन बड़ी होली हरिया भेरू चौक मन्दिर परिसर पर जलाई गई जो काफी लंबे समय तक जलती रही। इस दौरान जलती हुई होलीका मे मान्यता अनुसार गेहूं की बालियां भूनकर उसे प्रसाद के रूप में खाने की परंपरा का भी निर्वाहन किया गया होलिका दहन के मौके पर परंपरा के रूप में इसका पालन विशेष तौर पर किया जाता है। होलिका दहन में *_हेमरा नामक वृक्ष_* कि एक डाली को जमीन में गाड़कर उसके चारों तरफ से लकड़ी ओर गोबर के कंडे तथा फुलमाला से सजाया जाता है, और फिर शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर विधि विधान से होलिका दहन किया जाता है होलिका दहन में सभी ग्रामीण जन एकत्रित होकर बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेते हैं तथा बरसों पुरानी परंपरा का निर्वाहन बड़ी ही खुशी और धूमधाम से किया जाता है विशेषकर इस दिन बच्चो में काफी अच्छा उत्साह बना रहता है| *_आज मनाया जायेगा धुलेंडी पर्व_* होली के दूसरे दिन आज सुबह से ही रंगों का त्योहार शुरु हो गया है। आज गली मोहल्लो में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक होली खेलते व रंगों की उमंग और मस्ती में डूबे नजर आयेंगे। आज से तेरह दिनों तक रंगों का यह त्योहार खूब मस्ती के साथ एक दूसरे के साथ बुरा ना मानो होली है जेसी लोकोक्तियों के साथ हंसी खुशी मनता रहेगा| होली दहन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नगर परिषद की फायर ब्रिगेड व पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित उनकी टीम मौके पर मौजूद रही।

Top