logo

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अग्रणी महाविद्यालय के कर्मचारियों ने दिखाया अपना दम

(रिपोर्ट-रामेश्वर नागदा) नीमच । स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, नीमच के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. के. गुजेटिया, रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ. बी. के. अंब, राजनीती विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन सक्सेना, क्रीड़ा अधिकारी श्री संजीव थोरेचा ओर प्रयोगशाला शिक्षक श्री दिलीप सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के तत्वावधान मे शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 3 से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्राध्यापक /क्रीड़ा अधिकारी /कर्मचारी टेनिस, टेबल टेनिस एवं शतरंज खेल की प्रतियोगिता मे भाग लिया । जिसमें महाविद्यालय के डॉ. आर. के. गुजेटिया, उज्जैन संभाग के पुरुष टेनिस दल का प्रतिनिधित्व करते हुऐ प्रतियोगिता के एकल और डबल्स मैचों में विजेता रहे, जबकि डॉ. बी. के. अम्ब, डॉ. नवीन सक्सेना ओर क्रीड़ा अधिकारी श्री संजीव थोरेचा उज्जैन संभाग के पुरुष शतरंज दल का प्रतिनिधित्व करते हुऐ उपविजेता रहे। टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में उज्जैन संभाग, भोपाल संभाग को हरा कर विजेता रही l शतरंज प्रतियोगिता में चार राउंड पूर्ण होने के बाद भोपाल संभाग 10 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा जबकि उज्जैन संभाग 9.5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा l महाविद्यालय के श्री दिलीप सिंह चौहान, उज्जैन संभाग के पुरुष टेबल टेनिस दल का प्रतिनिधित्व करते हुऐ प्रतियोगिता के एकल मैचों में विजेता रहे l टेबल टेनिस का फाइनल मैच उज्जैन संभाग और भोपाल संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें उज्जैन संभाग ने भोपाल संभाग को 1 के मुकाबले 3 मैच से हराते हुए विजेता रही l प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग मे विजेता और उप विजेता रहे दलों के आधार पर उज्जैन संभाग और भोपाल संभाग को संयुक्त रुप से ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की गई l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. के. जैन ने इसे महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुऐ विजेता ओर उपविजेता रहे खिलाड़ी सदस्यों को बधाई ओर शुभकामनाएं दी l उच्च शिक्षा विभाग, उज्जैन संभाग, उज्जैन के अतिरिक्त संचालक डॉ. अर्पण भारद्वाज द्वारा भी उज्जैन संभाग के सभी विजेता ओर उपविजेता दल के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई l

Top