logo

*साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नीमच का नि शुल्क शुगर जांच व परामर्श स्वास्थ्य शिविर संपन्न*

(विनोद कुमार) आज दिनांक 31 मार्च 2024 रविवार को साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय नीमच पर फाउंडेशन के तत्वाधान में नि शुल्क शुगर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन प्रार्थना 7:00 बजे से 11:00 तक किया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा द्वारा शुगर जांच एवं परामर्श के संदर्भ में बताया गया कि शुगर रोगी गोलियां दवाइयां ज्यादा इस्तेमाल करने से शरीर में कई प्रकार के दुष्परिणाम की संभावना होती है जिसके चलते संस्था द्वारा आयुर्वेदिक दवाई स्प्रे शिविर का आयोजन किया गया और बताया कि किस प्रकार अपनी शुगर कम कर सकते इसी इस पर विस्तार जानकारी दी गई आयोजन में आयुर्वेदिक दवाई स्प्रे के फायदे व जानकारी देने के लिए दिल्ली की संस्था के सदस्य देवेंद्र सिंह भदोरिया, महेंद्र सिंह रघुवंशी अमरेश तिवारी द्वारा आर्योवेद स्प्रे से किस प्रकार शुगर व अन्य बीमारियों पर नियंत्रण किया जाता है एवं आने वाले समय में संस्था द्वारा बीपी और शुगर, घुटनों के दर्द, वह अन्य प्रकार की होने वाली गंभीर बीमारियों को आयुर्वेदिक स्प्रे के माध्यम से कैसे नियंत्रित कर सकते हैं की जानकारी दी गई इस मौक पर नीमच जिले सेओमप्रकाश जी बोहरा एडीजे जबलपुर सहित 100 से ऊपर निशुल्क शुगर जांच एवं परामर्श का लाभ रोगी परिवारों द्वारा लिया गया इस शिविर में संस्था से वासुदेव जी गर्ग,एडवोकेट सुनील पटेल गजेंद्र शर्मा, अशोक बागड़ी, मुकेश चोपड़ा संजय पवार ,विवेक कटारिया ,विनोद कुमार,दिलीप डूंगरवाल ,राहुल खंडेलवाल आनंद अहिरवार,आशीष चौहान ,मोहन धाकरे किरण शर्मा ,नेहा शर्मा सोनू अमराजा,अजय सोलंकी ,आदि सदस्य उपस्थित रहे। जानकारी संस्था सचिव विनोद कुमार ईरवार द्वारा दी गई एवं बताया गया कि निशुल्क शुगर जांच एवं परामर्श शिविर आज शाम 4:00 बजे से 7:00 तक भी आयोजित किया जाएगा साक्षी फाउंडेशन के कार्यालय नगर पालिका के सामने नीमच

Top