logo

कल खुलेगा खजाना....सांवलिया सेठ मंदिर का

नीमच। मंदिर मंडल एवं एडी एम चित्तौड़गढ़ द्वारा अधिकारिक जानकारी दी गई है उसके अनुसार मंडफिया गांव स्थित श्री साँवलिया सेठ का खजाना भक्तों द्वारा अर्पित श्रद्धा निधि का भंडार कल पूर्णिमा, सोमवार को खोला जायेगा, यहां का भंडार हमेशा चतुर्दशी के अवसर पर खोला जाता है इस बार यह खोला जा रहा है पूर्णिमा पर, एवं मंडफिया धाम पर हर्ष एवं उल्हास पूर्ण वातावरण में परंपरागत हर वर्ष की तरह फाग उत्सव ( रंगोत्सव) मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से भक्ति मय वातावरण में मनाया जायेगा।

Top