Neemuch hulchul ✍️✍️✍️✍️???????????????? (रिपोर्टर,निर्मल मूंदड़ा रतनगढ़*) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अरावली की सुरम्य पहाड़ीयो की तलहटी में बसे भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की पावन नगरी रतनगढ़ में हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर लखदातार हारे के सहारे भगवान खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन आज दिनांक 05 अप्रैल शुक्रवार को सायं 7:15 बजे स्थानीय सब्जी मण्डी प्रांगण रतनगढ पर रखा गया है।जिसमें मेवाड़ मालवा के सुप्रसिद्ध भजन गायक महेश टांक निकुम्भ राजस्थान, प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा एवं अनुष्का भटनागर मंदसौर अपनी सुमधुर आवाज में बाबा के भजनों से धर्म प्रेमी जनता को रिजाएगें। शाम 7:15 अखंड ज्योत प्रारंभ होगी इसके पश्चात भजन संध्या का शुभारंभ होगा। इसी बीच श्री श्याम परिवार द्वारा श्याम दरबार सजाया जाएगा। इस अवसर पर इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, ड्रोन द्वारा वीडियो शूटिंग एवं बाबा शाम को छप्पन भोग भी लगाया जाएगा। कीर्तन के पश्चात महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।इस पूरे कार्यक्रम मे श्री चारभुजा लाईव कस्मारिया द्वारा सीधा प्रसारण, अंकल जी टेंट हाउस रतनगढ़ द्वारा शानदार डेकोरेशन, बालाजी साउंड मेलाना द्वारा शानदार साउंड व्यवस्था रहेगी। श्याम परिवार रतनगढ़ के द्वारा सभी श्रद्धालु महिला पुरुष श्याम प्रेमी भक्तों से अधिक अधिक संख्या में पधारकर भजन संध्या का आनंद लेने का आग्रह किया है।