logo

रतनगढ़ में सजा बाबा खाटू श्याम का दिव्य अलौकिक दरबार, हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन,सैकड़ों भक्तों ने देर रात्रि तक उठाया भजन संध्या लुफ्त* *मशहूर भजन गायक महेश टांक व प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा भटनागर व अनुष्का भटनागर ने भव्य कीर्तन में मनमोहक भजनों का बांधा समा*

(रिपोर्टर,निर्मल मूंदड़ा :रतनगढ) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अरावली की सुरम्य पहाड़ियों की तलहटी मे बसे भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की पावन पुण्य धरा रतनगढ मे हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर लखदातार,हारे के सहारे तीन बाण धारी भगवान श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन श्याम मित्र मंडल रतनगढ़ के तत्वावधान में स्थानीय सब्जी मंडी परिसर रतनगढ़ में दिनांक 5 अप्रेल शुक्रवार को सायं 7:15 बजे रखा गया। जिसमें खाटू श्याम बाबा का अलौकिक दिव्य मनमोहक दरबार सजाया गया।भजन संध्या के दौरान मालवा मैवाड़ के ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध मशहूर भजन गायक महेश टांक निकुम्भ राजस्थान,प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा भटनागर एवं अनुष्का भटनागर मंदसौर एवं साथियों ने देर रात्रि तक अपनी मधुर आवाज मे सुमधुर भजनों का समा बांध दिया।एवं राधै राधै बोल श्याम आएगे,गोरे का ना काले का,घनश्याम मुरली वाले का,मे लाडला खाटू वाले का।कीर्तन की है रात,बाबा आज थाने आनो है।खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो,झुक गए बड़े-बड़े सरकार तेरी मोर छड़ी के आगे।मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएगे, राम आएगे।जैसे एक से बढ़कर एक कई मनमोहक भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी।देर रात्रि तक चली भजन संध्या मे शानदार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों के बीच उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों ने बाबा के दरबार में जमकर नृत्य किया।साथ ही गरबा गीतों की शानदार प्रस्तुति पर श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तो ने गरबा रास भी किया।इस अवसर पर भक्तों के दर्शनार्थ बाबा खाटू श्याम का एक दिव्य अलौकिक भव्य दरबार भी अखंड ज्योत के साथ सजाया गया।जिसमें देर रात्रि तक सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों द्वारा हवन कुंड में आहुति देकर बाबा का रक्षा सूत्र बंधवाया एवं आशीर्वाद लिया।स्थानीय श्याम मित्र मंडल परिवार द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुतियो के बीच लगातार गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा एवं खुशबूदार इत्र की वर्षा सभी भक्तों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।इस दौरान बाबा श्याम को चूरमे का भोग लगाकर सभी भक्तो मे वितरित किया गया।साथ ही छप्पन भोग की महा प्रसादी का भी भोग लगाया गया।अंत में महा आरती के साथ महा प्रसादी का भी भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम मे श्री चारभुजा लाईव कस्मारिया द्वारा सीधा प्रसारण,अंकल जी टेंट हाऊस रतनगढ द्वारा शानदार डेकोरेशन, बालाजी साउण्ड मैलाना द्वारा शानदार साउंड व्यवस्था रही।पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद रही।इस अवसर पर श्याम परिवार रतनगढ के द्वारा भजन गायक, गायिकाओ एवं साथियों के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति पर सभी सदस्यों के द्वारा माला एवं श्याम बाबा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार कर अभिनंदन किया गया।

Top