logo

कुएं में रोजडे की मौत के 4घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

चीताखेड़ा-5 मार्च। चीता खेड़ा से अमावली जागीर पुराना कच्चा पहुंच तालाब मार्ग पर स्थित चीताखेड़ा के किसान रमेश चंद्र सोलंकी के कुआ में आज रविवार को सुबह 11बजे प्यास बुझाने के चक्कर में जंगली जानवर रोजडा गिर गया।जिसकी सुचना किसान द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को चीता खेड़ा में स्थित वन विभाग कार्यालय पहुंचकर दी गई परंतु समय पर कोई भी नहीं पहुंचा और फोन पर भी कई बार अधिकारियों को सूचना हेतु संपर्क किया गया लेकिन सभी के फोन बंद बताया गया या कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया गया। और अंत में रोजडे की पानी में मौत हो गई। रोजडे की मौत के 4घंटे बाद रोजडे की जान बचाने पहुंची वन विभाग की टीम। डिप्टी रेंजर मांगीलाल मालवीय, वनरक्षक गजेंद्र सिंह पंवार, वनरक्षक ईश्वर सिंह चौहान, वाहन चालक श्यामलाल बोरासी, वन कर्मी मांगीलाल, वन कर्मी शोभाराम, वन कर्मी श्यामलाल,कृषक रतन लाल माली,कृषक रमेश चंद्र सोलंकी द्वारा एक से डेढ़ घंटे की भारी मशक्कत के रिस्किव के बाद मृत रोजडे को ट्रैक्टर से बांधकर कुएं से बाहर निकाला। एक दिन पूर्व शनिवार को भी पास के ही वरदीचंद माली के कुएं में गिर गया था यही रोजडा तो समय रहते जिंदा ही निकाल लिया था वन विभाग की टीम ने। दुसरे ही दिन रविवार को एक बार फिर कुएं में गिर गया।पर बचाया नहीं जा सका। डिप्टी रेंजर मांगीलाल मालवीय ने बताया कि एक आंख से दिखाई नहीं देता था जिसके कारण कुएं में गिर गया होगा।

Top