(रिपोर्टर, हुकुम सिंह) नौरोजाबाद लोक सभा निर्वाचन मे शत प्रतिशत लोगो की भागी दारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन मे उमरिया जिले की नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा बाईक रैली निकालकर मतदाताओ को जागरूक किया गया, बाईक रैली की शुरुआत रामलीला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो, बस स्टैंड, पीपल चौक, पांच नंबर, छादा खुर्द, मुंडी खोली, बाजार पूरा होते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुंची, जहाँ पर बाईक रैली का समापन हुआ,बाईक रैली के दौरान राजस्व, स्वास्थ्य, एवं नगर परिषद नौरोजाबाद के विभागीय अमले के द्वारा अपने अपने हाथ मे मतदाताओ को जागरूक करने के लिए तख्ती मे लिखें स्लोगन, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, सहित तख्ती मे लिखें अनेको स्लोगन के साथ मतदाताओ को जागरूक किया गया, कार्यक्रम के अंत मे नौरोजाबाद तहसील दार अभयनंद शर्मा के द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को मतदान करने की शपथ दिलाई गई,उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नौरोजाबाद तहसीलदार अभय नंद शर्मा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी ज्योति सिंह, बी एम ओ डॉ के एल बघेल सहित समस्त विभागो के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे,