(रिपोर्ट- दशरथ माली) इंदौर। मध्य प्रदेश के अंदर आने वाले इंदौर इच्छापुर हाईवे पर रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया बता दें कि इंदौर से खंडवा जा रही 40 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए हैं बस में घायल होने की तो गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी इसी दौरान अचानक चालक नियंत्रण खो दिया और बस 15 से 20 फीट नीचे पुलिया में पलट गई बस में करीब 40 लोग सवार थे सिमरोल भैरव घाट से उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया इससे वह नाले में पलट गया राहगीरों ने घायलों को बस से आउट किया कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही हैं घायलों को इंदौर रेफर किया गया है 2 महिलाएं सावित्रीबाई और सविता की दुर्घटना में जान चली गई है दोनों खंडवा की रहने वाली हैं सूचना ही सिमरोल थाना पुलिस बल पर पहुंच गया था ग्रामीण एसपी सिंह ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई हैं दोनों महिलाओं के शव अस्पताल इंदौर में है हादसे के बाद ग्रामीण डूबी चंद्रशेखर सोलंकी ग्रामीण एसपी शिंदे और इंदौर एजेंट निराशा पर पहुंचे अलर्ट के पास ही शारदा ढाबा है यहां मौजूद संतोष जायसवाल ने बताया कि अचानक से शीशे पर चढ़ने के बाद चीख पुकार मच गई ढाबे पर काम करने वालों और खाने वाले लोग तुरंत मदद के पास भाग्य जब हम वहां पहुंचे तो महिलाएं और बच्चे रो रहे थे कई लोग बस में थे घायलों का प्रक्षेपण कुछ महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही हैं बस जायसवाल स्टोर की हैं