logo

इंदौर में टीआइ राधा यादव समेत तीन को मिला 'ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक' पुरस्कार

इंदौर। पलासिया स्थित यातायात प्रबंधन कार्यालय में रविवार को एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी एवं निरीक्षकों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें यातायात पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए शुरू हुई 'ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक' योजना के दूसरे सप्ताह के लिए विजेताओं की घोषणा हुई। इस दौरान जोन 4 में निरीक्षक राधा यादव, गीता भवन चौराहे पर एएसआइ नारेंद्र चतुर्वेदी, पाटनीपुरा चौराहे पर एएसआइ जिनेंद्र मंडलोई को 'ट्रैफिक पुलिस आफिसर आफ द वीक' के लिए चुना गया। डीसीपी अरविंद तिवारी ने सभी को मेडल, प्रशस्ति पत्र, बैज, नकद पुरस्कार दिए।

Top