logo

हनुमान जयंती की तैयारियां जोरों शोरों पर

( ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर)चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश ग्राम चचोर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती एक बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है क्योंकि यहां की 10 से 12 गांव में सबसे बड़ी पंचायत यही है इसीलिए इस गांव में हनुमान जयंती को एक बहुत बड़ा त्यौहार के रूप में मनाया जाता है वही श्री राम मंदिर से बालाजी की जयंती शुरू होते हुए गांव के गली मोहल्ले से गुजरती हुई पूरे ढोल डीजे धमाकों के साथ निकलेगी जो गांव के चारों ओर भ्रमण करते हुए मंदिर के वहीं पर जाकर समापन होगा तत्पश्चात महा आरती के बाद प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसकी तैयारियां बजरंग समिति द्वारा की जा रही है जो बड़े ही तन मन से इस तैयारी को करते हैं कहीं कोई कमी ना रहे इसीलिए वह लगभग 24 घंटे इस तैयारी को करने में जुटे रहते हैं जो अब पूरी तरह तैयार हैं। श्री राम मंदिर में बालाजी के यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम लगभग पूर्ण हो चुका है। जहां इस त्यौहार को सफल बनाने में आसपास दुर दराज से गांव की जनता व सभी ग्रामीण जन एकजुट होकर इस जयंती को मानते हैं जो एक बहुत बड़े त्यौहार के रूप में मनाते है।। सौजन्य से बजरंग समिति चचोर

Top