*जिला कलेक्टर महोदय दिनेश जैन ने दिलाई मतदान की शपथ* *80 वर्ष से अधिक उम्र के 2 बुजुर्ग महिला एवं 2 बुजुर्ग पुरुष मतदाताओं का भी कलेक्टर एवं एसपी ने पुष्पमाला पहनाकर किया सम्मान* निर्मल मूंदडा रतनगढ नीमच जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के निर्देशन मे नगर परिषद रतनगढ़ क्षेत्र में स्वीप प्लान योजना अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिदिन मतदाताओं को जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।स्विप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान के इसी क्रम मे दिनांक 27 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय दिनेश जैन नीमच एवं जिला पुलिस अधिक्षक महोदय अंकित जायसवाल नीमच के मुख्य आतिथ्य मे मतदाता जागरूकता महारैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली स्थानीय डाक बंगला परिसर से प्रारंभ हुई जो नगर के सभी प्रमुख मार्गो आलोरी गरवाड़ा रोड, डाक बंगला चौराहा, नीमच सिंगोली रोड़,बस स्टैंड आदि प्रमुख मार्गो से होते हुए पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी परिसर पर स्थित गांधी चबूतरे पर आकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली के दौरान रास्ते भर कलेक्टर महोदय दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधिक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा सभी व्यापारियों, दुकानदारों एवं नागरिकों को पीले चावल देकर आगामी 13 मई को आवश्यक रुप से मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड जावद चन्द्रसिंह धार्वे,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर,नायब तहसीलदार रतनगढ टप्पा शत्रुघ्न चतुर्वेदी, थाना प्रभारी बी.एस. गौरे,मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरिश शर्मा, जिला शहरी विकास अभिकरण नीमच जानकीलाल प्रजापति, एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अब्बास बोहरा,सीमा सोलंकी, कस्बा पटवारी विनय तिवारी,संकुल प्राचार्य आशुतोश जेरिया एवं रविन्द्र सिंह राय, दिपक मुवेल उपयंत्री नगर परिषद रतनगढ़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका,नगर परिषद कर्मचारी गण,समस्त विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओ सहित समस्त विभागो के अधिकारी,कर्मचारी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक गण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।स्थानीय सब्जी मंडी परिसर मे समस्त अधिकारी कर्मचारियों,नगर के समस्त नागरिको, व्यापारी गणों को जिला कलेक्टर श्री जैन द्वारा मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई।एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2 बुजुर्ग महिला एवं 2 बुजुर्ग पुरुष मतदाताओं का भी कलेक्टर एवं एसपी ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।इस दौरान समस्त जिलाधिकारियों के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारी गण,पुलिस विभाग, रतनगढ़ संकुल प्राचार्य,समस्त शासकीय एवं अशासकीय अध्यापक गण, एकीकृत महिला एवं बाल विकास रतनगढ़ समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता,सहायिका व नगर परिषद रतनगढ़ के समस्त कर्मचारीगण,पत्रकार गण,नगर के वरिष्ठ नागरिक गण एवं बडी संख्या मे व्यापारीगण उपस्थित रहे।अंत मे कार्यकृम का आभार गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रतनगढ़ ने किया। कार्यकृम का संचालन भरत कुमार भाटी ने किया।