logo

*कलेक्टर निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य अमले की पोल* रिपोर्टर हुकुम सिंह

*एक साथ 10 कर्मचारी मिले नदारत* जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण इलाकों और कस्बों में संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों के लिए कितनी कारगर हैं और उनमें काम करने वाले इमानदार कर्मी अपनी मानव सेवा के लिए कितने चिंतित हैं इसकी बानगी आज देखने को मिली जब कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का औचक निरीक्षण किया, जहां माकूल सुविधाओं की व्यवस्था पर सवाले तो खड़े हुए ही, स्टाफ भी सुविधा भोगी का नजारा दिखाने में पीछे नहीं रहे और कलेक्टर ने देखा कि किस प्रकार से एक ही दिन एक साथ 10 स्वास्थ्य कर्मी गायब हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में 23 के स्टाफ मे से 10 लोग अनुपस्थित रहे, जिन्हें कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी करने का फरमान तो सुनाया ही साथ ही कलेक्टर की नाराज़गी का सामना स्वास्थ्य केन्द्र के जिम्मेदार को भी करना पड़ा। अनुपस्थित पाये गये कर्मियों में डा धमेन्द्र, स्टाफ नर्स श्रीमती उशा, पुष्पा तोमर, संगीता यादव, अंगीता कुशवाहा, सीमा सिंह, पुनीत सिंह, रमेश प्रसाद, महेन्द्र मिश्रा, संजय मिश्रा तथा नीलेश सोनी शामिल हैं। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न वार्डाे का भ्रमण कर मरीजों से रूबरू चर्चा की तथा भोजन एवं नाश्ता के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि सही मानीटरिंग न होने के कारण ही ऐसी कमियां सामने आती हैं, जिसका सबसे अधिका फायदा नेता कर्मी उठाते हैं और सबसे अधिका समस्या मरीजों को झेलनी पड़ती हैं।

Top