*????⚽????⚽????ध्रुविन आंजना ने बांटे बच्चो को टीशर्ट ????⚽????⚽????* निंबाहेड़ा 2 मई 2024 पेच परिसर में स्थित ईडन गार्डन में गुरुवार को *ध्रुविन फुटबॉल क्लब vs स्टार फुटबॉल क्लब* जूनियर टीमों के बीच एक मैत्री मैच आयोजित हुआ। रोमांचक मैच में *ध्रुविन क्लब ने स्टार क्लब को 5–3* के स्कोर से पराजित किया। मैच के पश्चात ध्रुविन क्लब के कप्तान *ध्रुविन आंजना* ने दोनों टीमों के बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को टीशर्ट वितरित किए। इस अवसर पर कई बाल फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।