सांचौर . (संवाददाता - श्रवण लुकड ) राजस्थान जन-आधार प्राधिकरण द्वारा नवीन पहल करते हुए जन आधार से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला व ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी कार्यालयों पर हेल्पडेस्क की स्थापना की गई हैं। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सांख्यिकी अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि जिला व ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी कार्यालयों पर स्थापित हेल्पडेस्क पर जन आधार से संबंधित समस्त जानकारी दी जायेगी साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्थापित हेल्पडेस्क पर सांख्यिकी अधिकारी दिनेश मीणा (मो.नं. 9529470120) व संगणक हितेश कुमार पुरोहित (मो.नं. 9610708980), सांचौर ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दिनेश मीणा (मो.नं. 9529470120) व संगणक हितेश कुमार पुरोहित (मो.नं. 9610708980), रानीवाड़ा ब्लॉक की हेल्पडेस्क पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण सैनी (मो.नं. 8949502748), सरनाऊ ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी दिनेश मीणा (मो.नं. 9529470120) व संगणक हितेश कुमार पुरोहित (मो.नं. 9610708980), चितलवाना ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर सांख्यिकी निरीक्षक प्रकाश परमार (मो.नं. 8094575727) एवं बागोडा ब्लॉक स्तरीय हेल्पडेस्क पर सांख्यिकी निरीक्षक नरपतराम (मो.नं. 9694735878) व संगणक राजेश कुमार (मो.नं. 7600415029) की नियुक्ति की गई हैं जिनसे जन आधार से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय समय में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता हैं। इसी प्रकार राज्य स्तरीय हेल्पडेस्क नंबर 0141-2850287 व 0141-2923377 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।