जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न सांचौर. (संवाददाता - श्रवण लुकड़) जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कार्य करें। जिला कलेक्टर ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन के लिए उपलब्ध दवाइयों की उपलब्धता, जांच सुविधाएं, टीकाकरण सुविधा, संस्थागत प्रसव सुविधा इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु एंटी लारवा एक्टिविटी, फागिंग प्रबंधन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सीएमएचओ डॉ बाबूलाल बिश्नोई, एडिशनल सीएमएचओ वीरेंद्र हेमथानी, बीसीएमओ डॉ ओमप्रकाश सुथार सहित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।