logo

सांवलिया सेठ मंदिर का खुल गया भंडार, पढ़िए कितनी निकली भेंट

राजस्थान चित्तौड़गढ़। मंदिर मंडल एवं एडी एम चित्तौड़गढ़ द्वारा अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंडफिया गांव स्थित श्री साँवलिया सेठ का खजाना भक्तों द्वारा अर्पित श्रद्धा निधि का भंडार आज पूर्णिमा, सोमवार को प्रातः में खोला गया एवं अब तक की गणना हुई इसमें श्री साँवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त नकद राशि ₹ 7,15,10,000 (7करोड़15लाख 10 हजार रु) नगद, 8 को रंगोत्सव होने से....शेष गणना 9 मार्च को होगी,संपूर्ण गणना के पश्चात सोने ,चांदी,आनलाईन भेंट कक्ष का विवरण दिया जावेगा।

Top