(*नयागांव रिपोर्टर मुकेश प्रजापत*) आज दिनांक 07.05.2024 मंगलवार को जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नयागांव नगर परिषद क्षेत्र में चलो बूथ की ओर कलश यात्रा का आयोजन किया गया और अधिक से अधिक मतदान किये जाने हेतु मतदाताओ को प्रेरित किया गया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरदास सेनानी, बीएलओ ललिता लोहार, अनामिका प्रजापत, विमला पांडे, चन्द्रकला नागदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता शर्मा, मीनाक्षी सोनी,कृष्णा शर्मा, आशा कार्यकर्ता नीलू सोलंकी, मेघा राव, मधुबाला सेन, अनिता सेन, विमला सेन, नगर परिषद कर्मचारी, शुभम जैन ,दिलीप धाकड़ , अंकित मीणा, मनीष शर्मा, सोनू परिहार, दीपक जोशी ,भानुप्रताप पांडला ,मनोहर प्रजापत, आदि उपस्थित थे नगर में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता की गतिविधियां की जा रही है