रिपोर्ट - मनोज जटिया। छोटीसादड़ी। महाशिवरात्रि मेले को लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल कूषि उपज मंडी प्रांगण में मंगलवार को रात में एक शाम शहीदो के नाम देशभक्ति गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के प्रति शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें जिला एसपी अमित कुमार ने भी कार्यकम में पहुंच पर शिरकत की। वही, नगरपालिका अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा ने एसपी अमित कुमार को गुलदस्ता भेंट किया। साथ ही एसपी अमित कुमार ने मेले की कानुन व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस मोके पर एसपी अमित कुमार,व डीवाईएसपी मनीष बडगुजर, थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा, एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, नगर पालिका अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा,मेला कमेटी अध्यक्ष भरत खटीक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।