logo

महामाया भादवा माताजी में वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ - 19 मई को समाजजनो की बड़ी बैठक, समाजजनो से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का किया आग्रह।

नीमच । बड़े ही हर्ष का विषय है कि महामाया भादवामाता जी की असीम कृपा से जिले के भादवामाता में वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जैसा कि आपको विदित ही है कि विगत दो वर्षों में समाजजनों के के सहयोग व मार्गदर्शन में भादवा माताजी में समाज की धर्मशाला के लिए भूमि क्रय की जा चुकी है एवं अब वो क्षण भी आ गया है कि भूमि पर निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होने जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 19 मई रविवार को प्रातः 11 बजे सभी समाज बंधुओं की एक विशाल बैठक धर्मशाला स्थल भादवामाता में ही रखी गई है । उक्त बैठक में सभी समाजनो की उपस्थिति से धर्मशाला के कार्य को प्रगति मिलेगी एवं साथ ही अब तक हुए आय-व्यव का ब्यौरा भी समिति द्वारा रखा जाएगा। बैठक में जरूर पधारे व बैठक की सूचना सभी समाजजनो को भी पहुचाये ताकि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। कृपया अनिवार्तया पधारकर वर्षों से लंबित अपने समाज की धर्मशाला के निर्माण की चर्चा में सहभागी बनें। बैठक उपरांत सभी का स्नेहभोज रखा गया है। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष भेरुदासजी बैरागी की अनुमति से मीडिया प्रभारी गोपालजी बैरागी (रातड़िया वालो) द्वारा दी गई। वही जानकारी देते हुए बताया की बैठक 11 बजे से प्रांरभ हो जाएगी। भोजन का समय 4 बजे शाम को सबका स्नेहभोज साथ रहेगा ???? वार - रविवार स्थान वैष्णव बेरागी धर्मशाला भादवामाता

Top