logo

बास्केटबॉल प्रतिभा को निखारने वाले खिलाड़ीयों व कोच को हिंदू जागरण मंच ने किया सम्मानित।

नीमच। 74 वी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर में आयोजित हुई जिसमें महिला वर्ग में नीमच की एक बालिका खुशी पाल सिंह और पुरुष वर्ग में कीर्ति राज सिंह का भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगामी एशिया कप हेतु चयन होने पर जुनियर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हिंदू जागरण मंच की ओर से जिला महिला आयाम पूजा यादव, राधा बेरागी, जिलाकार्यकरणी सदस्य रोहित नरवाले अनिल कुशवाह आदि ने क्रमांक 2 बास्केटबॉल ग्राउंड पर बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके कोच किशनजी पाल, सत्येन्द्र जी पाल को पुष्प माला पहनाकर दो बास्केटबॉल भेंटकर कर सम्मानित किया गया ।

Top