सिंगोली:- नगर मे कार्यरत एसबीआई बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक निलेश शर्मा को विगत माह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ को अपनी शाखा के माध्यम से हितग्राहियो तक धरातल पर उतारने का काम शत प्रतिशत किया गया। तथा सरकार की योजनाओ का लाभ वांछित लोगो तक सही तरीके से पहुंचाने का काम करने से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने सिंगोली एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक निलेश शर्मा को गत माह जिला कार्यालय पर साधरण पर गरिमामय समारोह के अंतर्गत सम्मानित किया। शर्मा के सम्मानित होने पर बैंक के सह कर्मियो तथा नगर के नागरिको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात रहे शर्मा द्वारा शाखा प्रबंधक के रूप मे सराहनीय कार्य किए जाने से आमजन संतुष्ट और खुश है।